Breaking News

नाबालिग के यौन शोषण की जानकारी के बावजूद शिकायत नहीं करना गंभीर अपराध : सुप्रीम कोर्ट

  • नाबालिग के साथ हुए यौन शोषण की शिकायत न करना अपराध
  • पोक्सो के तहत माना जाएगा अपराध
  • आदिवासी मूल की 17 नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का मामला

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि नाबालिग बच्चे के यौन उत्पीड़न की जानकारी होने के बावजूद तत्काल और उचित शिकायत नहीं करना अपराध एवं अपराधियों को बचाने की गंभीर श्रेणी का जुर्म है। न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार की पीठ ने 2019 में महाराष्ट्र के चंद्रपुर के एक स्कूल में आदिवासी मूल की 17 नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के मामले में बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की अपील स्वीकार करते हुए कहा कि बच्चों का यौन हमले की जानकारी के बावजूद शिकायत नहीं करना पोक्सो के तहत अपराध माना जाएगा।

ये भी पढ़ें:-CM केजरीवाल ने महिला मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन, सौ और क्लीनिक खाेलने की योजना

शीर्ष अदालत ने कहा कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शुरू की गई आपराधिक कार्यवाही को रद्द करना उच्च न्यायालय के लिए उचित नहीं था। सरकार की याचिका में कहा गया है कि लड़कियों के इलाज के लिए नियुक्त डॉ. मारोती को बच्चियों के यौन उत्पीड़न के बारे में पता था, लेकिन संबंधित अधिकारियों को शिकायत नहीं की गई।

तीसरी और पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्चियों के बीमार होने के बाद सामान्य अस्पताल में ले जाने के बाद यौन उत्पीड़न के बारे में का पता चला था। पीठ ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध होने के तत्काल और उचित शिकायत अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि किसी भी अपराध के बारे में जानने में इसकी विफलता अधिनियम के उद्देश्य को विफल कर देगी।

ये भी पढ़ें:-धरतीपुत्र की याद में था कार्यक्रम, शुरू हो गया कुर्सी के लिए वॉक युद्ध Video Viral

About National Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …