योजना में अब सत्तू उद्योग को भी शामिल किया गया,
शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था,
जिला प्रशासन हर संभव कोशिश करेगा,
(उत्तरप्रदेश डेस्क)परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से एक जिला एक उत्पाद में अब मनियर की बिंदी के अलावा सत्तू का उद्योग भी शामिल होगा,ओडीओपी में शामिल होने पर जिले के सत्तू उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा और किसानों के लिए भी आमदनी बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। ओडीओपी में सत्तू को शामिल करने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना संचालित की जा रही है।भाजपा की प्रदेश में सरकार फिर से बनने से ओडीओपी योजना जारी रहेगी। योजना में अब सत्तू उद्योग को भी शामिल कराया गया।निधि उद्योग पर बलिया की मशहूर भट्टी से बने चना सत्तू की फैक्ट्री का उद्घाटन बाँसडीह विधायक केतकी सिंह ने किया.इस अवसर पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बलिया के सत्तू को विश्व पटल तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश करेगा जल्द ही बलिया का सत्तू एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत आ जायेगा।
शकरपुरा के ग्राम प्रधान ने अपने गांव के स्वयं सहायता समूह को और सुदृढ़ करने, उनके आर्थिक उत्थान हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. व्यापार मंडल बलिया ने हर संभव सहायता देने का संकल्प लिया तथा यह भी कहा कि हर कदम पर वह उद्योग के साथ रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत सिंह ने किया. इस अवसर पर मंजे सिंह, प्रदीप वर्मा , संतोष जी, बृजबाला, ज्योति अग्रवाल, आनंद जी , अजीत प्रताप सिंह , सूर्यप्रकाश जी आदि उपस्थित रहे.