नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगा
UPPSC की नई वेबसाइट की लॉन्च
मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है
(उत्तरप्रदेश डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शिक्षा आयोग के गठन के संबंध में एक प्रेजेंटेशन बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कालेजों में शिक्षकों का चयन होगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने एकीकृत आयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगा।उन्होंने कहा कि पिछले पांच-साढ़े पांच साल से प्रदेश में संचालित विभिन्न चयन आयोगों की कार्यप्रणाली में शासन स्तर से अनावश्यक हस्तक्षेप न होने से आयोगों की कार्यप्रणाली में शुचिता और पारदर्शिता आई है। मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है। प्रदेश में आये इस बदलाव का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की एक नई वेबसाइट का भी शुभारंभ है। इस नई वेब पोर्टल के लॉन्च होने से उम्मीदवारों को काफी फायदा होगा। अभ्यर्थी इससे नई भर्तियों के नोटिफिकेशन से लेकर अन्य लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, अगर पुराने वेबसाइट की बात करें तो वो इस प्रकार है- https://uppsc.up.nic.in/।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि संस्कृत विद्यालय का राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता उन्नयन किया जाएगा। संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना शीघ्र ही तैयार की जाएगी।