Breaking News

उत्तर प्रदेश में अब एक ही आयोग से होगा शिक्षकों का चयन, UPPSC की नई वेबसाइट की लॉन्च

  • नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगा

  • UPPSC की नई वेबसाइट की लॉन्च

  • मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है

(उत्तरप्रदेश डेस्क)  मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शिक्षा आयोग के गठन के संबंध में एक प्रेजेंटेशन बैठक में हिस्‍सा लिया। बैठक में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कालेजों में शिक्षकों का चयन होगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी ने एकीकृत आयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी क‍रते हुए कहा कि नया आयोग ही टीईटी की परीक्षा कराएगा।उन्होंने कहा कि पिछले पांच-साढ़े पांच साल से प्रदेश में संचालित विभिन्न चयन आयोगों की कार्यप्रणाली में शासन स्तर से अनावश्यक हस्तक्षेप न होने से आयोगों की कार्यप्रणाली में शुचिता और पारदर्शिता आई है। मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है। प्रदेश में आये इस बदलाव का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की एक नई वेबसाइट का भी शुभारंभ है। इस नई वेब पोर्टल के लॉन्च होने से उम्मीदवारों को काफी फायदा होगा। अभ्यर्थी इससे नई भर्तियों के नोटिफिकेशन से लेकर अन्य लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, अगर पुराने वेबसाइट की बात करें तो वो इस प्रकार है- https://uppsc.up.nic.in/।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि संस्कृत विद्यालय का राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता उन्नयन किया जाएगा। संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस संबंध में एक विस्तृत कार्य योजना शीघ्र ही तैयार की जाएगी।

नई वेबसाइट शुरू हो जाने से एक क्लिक में पूरी जानकारी मिलेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का आयोजन भी इसी नए आयोग से किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि TET समय पर हो। प्रदेश में 60 से 70 और 80 वर्ष या और अधिक पुराने बहुत से माध्यमिक विद्यालय हैं। शैक्षिक माहौल को समृद्ध करने में इन संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका भी रही है। इन पर फोकस करें।उन्होंने कहा कि प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन भी इसी नए आयोग के माध्यम से किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि टीईटी समय पर हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों का उन्नयन राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति भी दी जानी चाहिए। इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हाल ही में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार, 8 जनवरी को आयुर्वेद चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2022 और 9, 10 जनवरी को सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2022 कराई जाएगी। वहीं, 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 और 19 मार्च खान निरीक्षक मुख्य परीक्षा 2022 कराई जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज मुख्य परीक्षा का आयोजन 23, 24 और 25 मई 2023 को किया जाएगा। विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षाओं से जुड़ा पूरा कैलेंडर चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
अधिकारियों के साथ बैठक करते CM योगी आदित्यनाथ।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …