रामपुर में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज का मामला
150 से ज्यादा स्टूडेंटस ने खुद को हॉस्टल में बंद किया
छतों पर चढ़कर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद शांत हुए छात्र
रामपुर में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने छात्रावास में खुद को कैद कर लिया और छतों पर चढ़कर प्रदर्शन किया. छात्रों के खुद को कैद करने की सूचना पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम और प्रशासन के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ छात्रावास पहुंचे जिसके बाद छात्रों से बात करने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने केवल जिलाधिकारी से बात करने की मांग की.
छात्रों का ये हंगामा 3-4 घंटे लगातार चलता रहा जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के छात्रावास पहुंचे जिलाधिकारी को देखकर छात्र दौड़ कर नीचे आ गए और जिलाधिकारी ने छात्रों की शिकायतों को सुना.
जिलाधिकारी ने छात्रों को उनकी शिकायतों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्र शांत हो गए. छात्रों ने जिलाधिकारी से खाने में कीड़े मिलने की समस्या बताई और विद्यालय में कई अन्य समस्याओं जैसे साफ-सफाई और उन्हें मिलने वाली डाइट के मैन्यू पर भी शिकायत की. जिस पर जिलाधिकारी ने भोजन संबंधी समस्या को लेकर छात्रावास की मैस में पहुंचकर छात्रों को मिलने वाला भोजन चखा.
इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य को भी निर्देशित किया। इस बीच जिलाधिकारी ने छात्रों से बात करते हुए उन्हें छात्र जीवन पर भी सीख दी. वहीं मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैस वर्कर और उनके व्यवहार को लेकर और जो खाने को लेकर भी उनकी शिकायत आई है तो उसको भी मैं चेक कराऊंगा कि क्वालिटी और इसके लिए एक परमेंट व्यवस्था हम लोग करे. बीच में जो हमारे जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी हैं उनके स्तर से हम औचक निरीक्षण कराएंगे ताकि व्यवस्था ठीक हो और अगर अभी जो खाने में खराब है जो ठेकेदार यहां काम कर रहे हैं उसके विरुद्ध भी कार्रवाई.