Breaking News

गणतंत्र दिवस पर लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी!

  • लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

  • युवक पुलिस के हिरासत में आरोपी

  • धमकी देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं

Up Desk: शनिवार को 112 पर एक युवक द्वारा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को उड़ाने की दी गई सूचना से सरोजनीनगर पुलिस पूरे दिन हलकान रही। बाद में सर्विलांस सेल की मदद से देर शाम युवक को अलीगंज से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस की माने तो शनिवार सुबह एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। बाद में सरोजनीनगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से युवक को अलीगंज से खोज निकाला।

युवक को सरोजनी नगर थाने पर लाकर सर्विलांस टीम और सरोजनीनगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि, सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य का कहना है कि धमकी देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

कॉल करने वाले शख्स का कहना था कि ट्रेन को 15 मिनट की देरी से चलाया जाए. सूचना के तुरंत बाद ही बम डिस्पोजल स्क्वाड और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच आरंभ की. इसके बाद पुलिस ने दोबारा उस शख्स को काल करना चाहा तो उसका फोन बंद मिला. पुलिस ने फोन करने वाले की डिटेल निकाली. उस शख्स की पहचान सुनील सांगवान के रूप में हुई. पुलिस ने बाद में उसको पकड़ लिया. पूछताछ में पता लगा कि उसे एयरफोर्स स्टेशन शांता क्रूज जाना था. मगर उसे लगा कि वह ट्रेन पकड़ नहीं पाएगा. ऐसे में उसने बम की अफवाह फैलाई.

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …