Breaking News

यूपी में अफसरों के फिर ताबड़तोड़ तबादले, 7 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

  • यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले

  • प्रांजल यादव सचिव लघु उद्योग विभाग बने

  • अमृता सोनी बनीं मुख्य सचिव की प्रमुख स्टाफ अफसर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों का मंगलवार देर शाम को तबादला कर दिया है। इनमें दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें अपनी पोस्टिंग का इंतजार था। अवकाश से लौटकर प्रतीक्षारत वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अमृता सोनी को मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ अफसर बनाया गया है। पहले वह सचिव आवास के पद पर तैनात थी। शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अपर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रांजल यादव को सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग के पद पर तैनात किया गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा डा.अरविंद चौरसिया को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: जानें कैसा बीतेगा आपका ये सप्ताह

विशेष सचिव वित्त गुर्राला श्रीनिवासुलु अब विशेष सचिव राजस्व होंगे। तैनाती का इंतजार कर रहीं कृतिका शर्मा को अपर आयुक्त उद्योग के पद पर कानपुर भेजा गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा आनंद कुमार सिंह-द्वितीय को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर तैनात किया गया है। विशेष सचिव एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव और निदेशक मत्स्य बनाया गया है।

पुलिस विभाग में जल्द और तबादलों की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए नवगठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) में छह पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती के बाद निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की भी जल्द तैनाती की तैयारी है। साथ ही साइबर थानों में भी पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पुलिस विभाग में आइपीएस व पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों का भी जल्द तबादला होगा। कई जिलों व रेंज की कमान भी बदल सकती है। नगर निकाय के चुनावों के दृटिगत भी कई बदलाव हो सकते हैं। डीजीपी मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों व कर्मियों की सूची तैयार की गई है। कई जिलों में अपर पुलिस अधीक्षकों को भी जल्द इधर से उधर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: यूपी में योगी सरकार बेरोजगार युवाओं के सपने कर रही साकार, प्रयागराज में रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …