ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर दिखाया कमाल
वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने किया क्वालीफाई
खेल डेस्क: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने अमेरिका में चल रही इस चैंपियनशिप के ग्रुप राउंड के पहले अटेम्प्ट में ही 88.39 मीटर भाला फेंककर फाइनल की टिकट पक्की कर ली। 24 साल के नीरज का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। फाइनल राउंड भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 7.05 पर शुरू होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था। इन दोनों ग्रुपों से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलनी थी। ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था। नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में एंट्री कर ली. वह ग्रुप-ए में रखे गए थे।
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ने चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। नीरज साल 2017 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेले थे। यहां ग्रुप राउंड में वह भाले से 82.26 मीटर की दूरी ही तय कर पाए थे। ऐसे में वह फाइनल में एंट्री नहीं ले सके थे। इसके बाद साल 2019 में दोहा में हुई चैंपियनशिप में वह कोहनी की सर्जरी के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे।
बता दें कि नीरज चोपड़ा पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने जून में पावो नूरमी खेलों में आश्चर्यजनक वापसी की थी। उन्होंने 89.30 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भाला फेंका था, लेकिन वो मौजूदा ओलंपिक चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। तीन दिन बाद, उन्होंने कुओर्टेन खेलों में फिसलन की स्थिति में 86.89 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया और उस महीने के अंत में स्टॉकहोम डायमंड लीग इवेंट में, उन्होंने 89.94 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा।