Breaking News

मऊ में ओम प्रकाश राजभर को फिर लगा झटका, 45 कार्यकर्ताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

  • ओमप्रकाश राजभर की पार्टी में पड़ी फूट

  • एक साथ 45 लोगों ने दिया इस्तीफा

  • ओपी राजभर ने पार्टी टूटने के दावे को नकारा

यूपी डेस्क: सपा से गंठबंधन टूटने के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) में बगावत हो गई है। सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। नेता, पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर भले ही पार्टी के टूटने का खंडन कर रहे हों, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फूट पड़ चुकी है। मऊ जनपद में लगातार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने लगे हैं। घोसी विधानसभा के लखनी मुबारकपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। जिला महासचिव समेत 45 लोगों ने पार्टी छोड़ी है। ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने फिर पहना अजीबो गरीब ड्रेस, फैंस हुए हैरान

हालांकि, ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी को टूटने के दावे को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ये झूठे दावे केवल मीडिया पर किए जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी टूटने को अफवाह बताते हुए मीडिया पर ठीकरा फोड़ा है। लेकिन हकीकत ये है कि ओमप्रकाश राजभर डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं। वो गांव गांव जाकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पार्टी टूटने के दावे को नकार रहे हैं। जबकि उनकी पार्टी के नेता लगातार उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के जमीनी नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। अपनी सदस्यता का छोड़ने का खुलेआम ऐलान कर रहे हैं। कई नेता इस्तीफा देने की बात कहते हुए वीडियो भी बनाकर वायरल कर रहे हैं।


बता दे किं सोमवार को जहां पार्टी डैमेज कंट्रोल में लगी रही। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस्तीफा देकर जाते रहे। मऊ जिले में कुल 45 लोग पार्टी छोड़कर चले गए है। पार्टी अब इन नेताओं को मनाने में जुट गई है। ओपी राजभर घोसी विधानसभा में सरोज गांव सहित आधा दर्जन गांवों में नाराज कार्यकर्ताओं के घर जा रहे हैं। फिलहाल पूरी पार्टी डेमेज कंट्रोल में लगी है।

यह भी पढ़ें: Attorney General of India: सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी होंगे देश के अगले अटॉर्नी जनरल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …