Breaking News
बिल्लीयों से जुड़े शकुन अपशकुन

बिल्लीयों से जुड़े शकुन अपशकुन

हमारे जीवन में व समाज मे कई तरह की मान्यताएं प्रचलित है जो हमारे दैनिक जीवन मे होने वाली घटनाओं का एक हिस्सा होता है। इन चीजों को शुभ व अशुभ संकेतो से जोड़कर देखते है। इन्ही में से प्रचलित है बिल्ली का रास्ता काटना। कहते है कि कहीं जाते समय यदि बिल्ली आपका रास्ता काट के तो यह अपशकुन होता है। इये लोग ठकद रुककर या अपने भगवान का नाम लेकर ही आगे बढ़ते है। ज्योतिष में बिल्ली को राहु की सवारी माना जाता है। चलिए जानते है बिल्ली के पीछे किस तरह की मान्यताएं है।

यह भी पढ़े,जीवन मे सुख समृद्धि चाहिए तो करें इन मंत्रों का जाप

बिल्ली के दूध पीने का संकेत:

कहते है कि यदि दीवाली के दिन यदि रात ने बिल्ली घर आये तो यह धन आगमन का संकेत है। इसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी माना जाता है। यदि आपके घर मे बिल्ली बच्चों को जन्म देती है तो इसे काफी शुभ माना जाता है।वहीं यदि बिल्ली घर मे घुसकर दूध पी जाएं तो आप परेशान ना हो क्योंकि इसका अर्थ आर्थिक स्थिति के बेहतर होने का संकेत है।

बिल्ली का रास्ता काटने का मतलब:

ज्यादातर लोगों के मन मे यह धारणा होती है कि यदि कहीं जाते समय रास्ते से बिल्ली निकल जाए या आपका रास्ता काट ले तो आपका काम खराब होने की संभावना हो जाती है। लेकिन सभी परिस्थितियों में बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ नही होता। यदि बिल्ली आपके बाईं तरफ से रास्ता काटते हुए दाईं तरफ जाए तो यह अपशकुन माना जाता है। वहीं यदि बिल्लीयों का आपस में झगड़ा करना, आर्थिक स्थिति खराब होने का संकेत माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में जिन लोगो का राहु कमजोर होता है उन्हें इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए बिल्लियों को पालने की सलाह दी जाती है।

 

 

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …