Breaking News

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले, शतक के करीब आंकड़े

  • राजधानी दिल्ली में एक दिन में मिले 10 सर्वाधिक मरीज
  • दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया बुलेटिन
  • देश में अब तक 97 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमिक्रॉन देश में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बुलेटिन जारी किया। इसमें उन्होंने बताया दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राजधानी में इस वेरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है।

अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97 हो गई है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। शुक्रवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि कुल 20 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 10 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5, जबकि दिल्ली और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 4-4 और गुजरात में 1 नया संक्रमित पाया गया है। उधर, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरों के बीच देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …