राजधानी दिल्ली में एक दिन में मिले 10 सर्वाधिक मरीज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया बुलेटिन
देश में अब तक 97 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज
नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमिक्रॉन देश में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर बुलेटिन जारी किया। इसमें उन्होंने बताया दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राजधानी में इस वेरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 20 हो गई है।
10 new cases of #OmicronVariant reported in Delhi, taking the total number of cases of the variant here to 20. A total of 10 people, out of these 20, have been discharged: Delhi Health Minister Satyendar Jain
(File photo) pic.twitter.com/hCPDrlpv7N
— ANI (@ANI) December 17, 2021
अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97 हो गई है। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस का खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन अबतक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। शुक्रवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि कुल 20 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 10 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5, जबकि दिल्ली और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 4-4 और गुजरात में 1 नया संक्रमित पाया गया है। उधर, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरों के बीच देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।