Breaking News

देश के इस राज्य में ओमिक्रोन बरपा रहा कहर, एक दिन में सामने आए 33 नए मामले

  • देश में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे
  • वीरवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए
  • तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले


नेशनल डेस्क:
देश में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वीरवार को 4 राज्यों में ओमिक्रॉन के 64 नए केस सामने आए। इसमें से तमिलनाडु में 33, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12 और केरल में 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में नए वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 325 हो गई है।

 

तमिलनाडु में  एक दिन में ओमीक्रोन के मरीज एक से बढ़कर 34 हुए
तमिलनाडु में महज एक दिन में ओमीक्रोन के मरीज एक से बढ़कर 34 हुए हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमण्यम ने बताया कि चेन्नई में 26, सलेम में 1, मदुरै में 4 मामले और तिरुवनमलाई में 2 मामले दर्ज किए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मताबिक यह वैरिएंट अब देश के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे चुका है। हालांकि, राहत बात ये है कि 104 मरीज ओमीक्रोन को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इस बीच मैसूर में एक 9 वर्षीय बच्चे में भी ओमीक्रोन संक्रमण का पता चला है

गुजरात में हाई लेवल मीटिंग 
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें राज्य में वर्तमान COVID19 स्थिति की समीक्षा की गई। सीएम ने कहा कि रोजाना करीब 70,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। सीएम ऑफिस के मुताबिक राज्य में 85% पात्र आबादी को वैक्सीन की दो डोज और 95% को पहली डोज दी जा चुकी है।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …