Breaking News

Omicron XBB: भारत में फैल रहा कोरोना का ये नया वेरिएंट

  • भारत में फैल रहा कोरोना का ये नया वेरिएंट

  • पहले कम थी सब-वेरिएंट की संक्रमण दर

  • सोमवार को 173 नए मामले मिले 207 मरीज हुए स्वस्थ

Omicron XBB: कोरोना वायरस की नई लहर की आशंका के बीच भारत सरकार भी कोरोना में उछाल को देखते हुए चिंतित है. सरकार का फोकस अब देश में मिलने वाले नए वेरिएंट का पता लगाने पर है. भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने सोमवार को बुलेटिन जारी किया है. इन्साकॉग (INSACOG) के मुताबिक, भारत में कोविड के ओमिक्रॉन का ‘XBB’ सब-वेरिएंट सबसे ज्यादा सक्रिय है.

INSACOG के मुताबिक, खासकर उत्तर-पूर्व भारत में बी.ए.2.75 का उप-स्वरूप सक्रिय है। हालांकि, अभी तक इसकी गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि ओमिक्रॉन और इसके उप-स्वरूप भारत में प्रभावी रूप से सक्रिय हैं। XBB पूरे भारत में फैला सबसे सक्रिय उप-स्वरूप है।

INSACOG ने इससे पहले 5 दिसंबर 2022 को जारी बुलेटिन में कहा था कि देश में संक्रमण दर प्रतिदिन 500 से नीचे है. रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के उत्तरी भाग में XBB वेरिएंट सक्रिय है, जबकि पूर्वी भाग में BA.2.75 सब-वेरिएंट मौजूद है. BA.2.10 और ओमिक्रॉन के अन्य सब-वेरिएंट की संक्रमण दर पिछले सप्ताह कम थी.

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सप्ताह समीक्षा रिपोर्ट में पता चला है कि सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण पांच फीसदी से नीचे है। वर्तमान में संक्रमण की राष्ट्रीय दर 0.19 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.14 फीसदी है। साल के पहले दिन रविवार को देश में कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या संक्रमण से ठीक होने वालों की दर्ज की गई। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक जनवरी को देश में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 207 मरीज स्वस्थ हुए। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,78,822 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,670 रह गई है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …