सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिले राजभर
पत्नी के निधन पर व्यक्त की गहरी शोक संवेदना
ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर दी जानकारी
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच चल रही। मनमुटाव की खबरों के बीच आज सुबह ओमप्रकाश राजभर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे । उन्होंने मुलायम की पत्नी साधना के निधन पर शोक व्यक्त किया। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की जानकारी ओम प्रकाश राजभर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट कर शेयर की। 9 जुलाई को मुलायम सिंह की पत्नी के निधन के बाद राजभर आज उनके घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की और मुलायम सिंह यादव से बात भी किया ।
यह भी पढ़ें: मायावती ने ट्वीट कर सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- जनसंख्या नियंत्रण पर लोगों को उलझाना कौन सी समझदारी है?
समाजवादी पार्टी के सरंक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की धर्मपत्नी साधना यादव जी के निधन पर आज उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। pic.twitter.com/E2Tf3jMMbx
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) July 13, 2022
दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की जानकारी ओम प्रकाश राजभर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट कर शेयर की। अपने ट्वीट में सुभाषपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरंक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की धर्मपत्नी साधना गुप्ता के निधन पर बुधवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। सुभासपा प्रमुख द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में मुलायम सिंह यादव बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे है। जबकि ओम प्रकाश राजभर उनके पास कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है। दो तस्वीरों में इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कुछ चर्चा भी हो रही है।
बता दें कि इन तस्वीरों को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों की राजनीतिक चर्चाओं के बावजुद अब यादव परिवार के दुख में सुभासपा प्रमुख उनके साथ दिख रहे है। दरअसल एमएलसी चुनाव के बाद से ही अखिलेश और राजभर के रिश्ते में दरार की खबरें सुनाई देने लगी थीं। उसके बाद रामपुर आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में मिली हार पर राजभर ने अखिलेश पर जोरदार हमला किया था जिसके बाद अखिलेश ने भी पलटवार करते हुए कहा उन्हें किसी की नसीहत की जरूरत नहीं अब राजभर नये रास्ते की तलाश में है।
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2022: दो साल बाद कल से कावड़ यात्रा शुरू, जानें यात्रा के नियम