Breaking News

ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी से बढ़ी नजदीकियां, शासन के आदेश पर मिली वाई श्रेणी सुरक्षा

  • बीजेपी और सुभासपा के मजबूत होते रिश्ते

  • ओमप्रकाश राजभर को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  • राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू के पक्ष में किया था वोट

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और आगामी आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद से ही सपा और सुभासपा के गठबंधन में दरार देखने को मिल रही है। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा के खिलाफ मुखर रहे है, बल्कि अखिलेश यादव को नसीहत देने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी को समर्थन न देकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े रहे। जिसके बाद अब बीजेपी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर मेहरबान दिख रही है। सुभासपा अध्यक्ष और गाजीपुर की जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को शासन ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। गुरुवार को शासन के निर्देश पर सुरक्षा गाजीपुर पुलिस ने मुहैया करा दी। शासन के इस निर्णय से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Bundelkhand Expressway के धंसने पर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, इस मंत्री ने दिया जवाब

पहले भाजपा और फिर सपा से गठबंधन कर लगातार दूसरी बार जहूराबाद से विधायक बने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अक्सर राजनीतिक सुर्खियों में बने रहते हैं। आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह न सिर्फ सपा के खिलाफ मुखर हैं, बल्कि अखिलेश यादव को नसीहत देने के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के प्रत्याशी को समर्थन न देकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े रहे। इसके बाद से ही वह लगातार भाजपा के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं और सपा के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इधर शासन के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

ऐसे में आमजनों में भी चर्चा है कि सरकार द्वारा राजभर का ख्याल करना कहीं न कहीं आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नया संकेत है। शासन के आदेश पर ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। गाजीपुर पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा देने के साथ ही शासन को अवगत करा दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में शासन का आदेश आया था। जिसपर जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें: National Herald Case: 25 जुलाई को सोनिया गांधी से दुबारा होगी पूछताछ, ईडी ने जारी किया नया समन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …