Breaking News

19 अगस्त को सीएम योगी का मथुरा दौरा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अन्नपूर्णा भोजनालय का करेंगे उद्घाटन

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी जाएंगे मथुरा

  • अन्नपूर्णा भोजनालय का करेंगे उद्घाटन

  • सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

यूपी डेस्क: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वृंदावन और मथुरा के दौरे पर रहेंगे। मथुरा में मुख्यमंत्री योगी कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में कन्हैया का दर्शन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री वृंदावन में अन्नपूर्णा भवन का लोकापर्ण करने के साथ साधू संतों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर मथुरा में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। श्रीकृष्णजन्माष्टमी की धूम अयोध्या के रामनवमी की तर्ज पर होगी। लखनऊ से सीधा वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पर सीएम का उड़न खटोला पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान में बारिश में झामरी नदी में मिनी ट्रक बहा, रस्सी के सहारे बाहर निकाले चालक सहित तीन लोग

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी 19 अगस्त को लखनऊ से वृंदावन आएंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी सबसे पहले अन्नपूर्णा भोजनालय का लोकार्पण करेंगे। यहां वह संतों के साथ भोजन करेंगे। भोजनालय में सहयोग देने वाले करीब 1 हजार लोग भी यहां शामिल होंगे। योग गुरु बाबा रामदेव भी समारोह में शामिल रहेंगे। वहीं, सीएम पानीगांव संपर्क मार्ग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र के समीप प्रस्तावित सेंटर फार लिविंग ट्रेडिशन का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सीएम योगी पर्यटक सुविधा केंद्र में सभा को संबोधित करने के साथ ब्रजमंडल में चलाई जा रही 25 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद सीएम जनप्रतिनिधियों संग विकास कार्यों पर चर्चा के बाद मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे। अभी मुख्यमंत्री का मिनट-टू- मिनट कार्यक्रम नहीं जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी कल दोपहर 1 बजे आएंगे

श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव सभी बृजवासी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। कान्हा की नगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। श्री कृष्ण जन्मभूमि के गेटों पर श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है। अपने आराध्य कान्हा के दर्शन करने के लिए देश-विदेश के कोने से श्रद्धालु बड़ी संख्या में मथुरा पहुंच रहे है। इसी कड़ी में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 19 अगस्त का श्री कृष्ण जन्मभूमि संभावित दौरा है, जिसे लेकर लगा लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। बड़ी संख्या में बाहर से फोर्स में मथुरा पहुंच चुकी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND Vs ZIM 1st ODI Match Live Streaming: कब और कहां शुरू होगा भारत-जिंबाब्वे पहले वनडे मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …