Breaking News

प्रकाश पर्व पर सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि, कहा- सिख परम्परा अभिनंदनीय है

  • प्रकाश पर्व पर सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

  • राजभवन में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  • राज्यपाल आनंदी बेन और मेयर संयुक्ता भाटिया रहीं मौजूद

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के राजभवन में गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन मौजूद रही। इसके अलावा लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रही। इस मौके पर सीएम योगी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लोगों से जीवन में गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बलिदान की गौरव गाथा से प्रेरणा लेना आवश्यक है। किसी भी धर्म के लोगों को गुरुओं की शिक्षाओं को अपनाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: गुजरात में जहरीली शराब से मौत पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों ने देश व धर्म के लिए स्वयं का बलिदान कर दिया था। विगत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘वीर बाल दिवस’ की घोषणा की थी। यह दिवस भारत के इतिहास के उन स्वर्णिम क्षणों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है, जिससे धर्म व देश सेवा से कभी भी अपने मार्ग से विचलित न होने की प्रेरणा मिलती है। हम मंगल ग्रह तक की यात्रा कर रहे है। नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है, लेकिन इस सबके साथ हमें याद रखना होगा कि, इतिहास को विस्मृत कर हम आगे नहीं बढ़ सकते है।

उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास भारत की विजय की कहानी को प्रमाणित करता है। काशी विश्वनाथ मंदिर को सोने से सजाने का काम महाराजा रणजीत सिंह ने किया था। महाराजा रणजीत सिंह, उनके वंशजों अथवा किसी सिख भाई ने कभी यह दावा नहीं किया कि हमने इस मंदिर को स्वर्णमंडित किया है। यह कृतज्ञतापूर्ण भाव प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गुरुओं की शिक्षाओं को अपनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से गिरी रोडवेज की बस, 1 महिला की मौत, 25 यात्री घायल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …