Breaking News

11 सितंबर को सीएम योगी का बागपत दौरा, सीएचसी में हेल्थ एटीएम का करेंगे शुभारंभ

  • सीएम योगी का बागपत दौरा कल

  • सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे निरीक्षण

  • सीएम के दौरे को लेकर तैयारी में जुटे अधिकारी

यूपी डेस्क: आगामी 11 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत आ सकते हैं। हालाकि उनका अधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी तो नहीं हुआ है लेकिन पुलिस के आलाधिकारियों और जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है। जिले में जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है, वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है। सीएम इस दौरान यमुना नदी पर नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण कर सकते हैं। परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर सकते है। अधिकारी व कर्मचारी दफ्तरों में सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को तैयार करने में लगे हुए हैं। नगर की सीएचसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेल्थ एटीएम का शुभारंभ कर लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई सौगात देंगे। इस बीच पल-पल में अधिकारी जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में विसर्जन के दौरान 5 युवक गंगा नदी में डूबे, 3 की मौत 2 की हालत गंभीर

सीएम योगी के बागपत में आगमन का कार्यक्रम पिछले काफी समय से बनाया जा रहा था, लेकिन उनके अब आने का कार्यक्रम तय हुआ है।अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपनी तैयारियों की जा रही है। भवन में रंग रोगन करा दिया गया है। पेड़ों की छंटनी कराई गई। परिसर में टूटे मार्गों की भी मरम्मत विभाग ने करा दी है। सीसीटीवी कैमरों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। जहां हेल्थ एटीएम का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे, उस जगह को भी दुरुस्त कर दिया गया।

सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। यहां हेल्थ एटीएम का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। डीएम राजकमल यादव और सीएमओ डा. दिनेश कुमार के आदेश पर अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा रहा है। पल-पल में अधिकारी जायजा ले रहे हैं। इसके अलावा यमुना नदी पर नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण कर सकते हैं। परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर सकते है। दौरा भले ही संभावित हो, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang: देखें आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …