Breaking News

रोजगार के मुद्दे पर सांसद वरुण गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- गंभीर न हुए तो अंधकार में चला जाएगा देश का भविष्‍य

  • बीजेपी सांसद का मोदी सरकार पर निशाना

  • रोजगार के मुद्दे पर सरकार को चेताया

  • ‘देश भर में प्रतियोगी छात्र लगातार संघर्षरत हैं!’

यूपी डेस्क: पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी बीते लंबे समय से अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है। इस बीच उन्होंने रोजगार सृजन के मुद्दे पर छात्रों की आवाज बनकर सरकार का घेराव किया है। साथ ही लगातार टल रही परीक्षा और भर्तियों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इसी क्रम में मंगलवार को उन्होंने मोदी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर आगाह किया है। सांसद ने साफ तौर पर कहा है कि रोजगार सृजन के मुद्दे पर अभी भी गंभीर नहीं हुए तो युवाओं के साथ-साथ राष्ट्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।

यह भी पढ़ें: JDU-BJP का टूटा गठबंधन, जेडीयू और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सहयोग नई सरकार बनेगी

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश भर में प्रतियोगी छात्र लगातार संघर्षरत हैं! लटकी हुई भर्तियां और अटका हुआ भविष्य, युवा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय कभी आंदोलन तो कभी कोर्ट के चक्कर काट गंवा रहा है। अब भी हम रोजगार सृजन को लेकर गंभीर नहीं हुए तो युवाओं के साथ-साथ राष्ट्र का भविष्य भी अंधकार में चला जाएगा। ट्वीट करते हुए उन्होंने अपने एक लेख की तस्वीर भी साझा की है।

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगाातार अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर रहते है। वह महंगाई, बेरोजगारी व युवाओं से जुड़े मुद्दों को ट्विटर के साथ ही संसद में उठाते रहते है। इससे पहले 1 अगस्त को वरुण गांधी ने यूपी की परीक्षाओं से पहले पेपर लीक या फिर परीक्षाओं में नकल माफियों के आतंक को लेकर योगी सरकार का जमकर घेराव किया था। उन्होने ट्वीट कर लिखा था कि यूपी पुलिस, UPPCL, UPSSC, नलकूप आपरेटर, PET, UPTET, B.Ed, NEET, आदि परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद अब राजस्व लेखपाल की परीक्षा में नकल माफिया छाए रहे। आखिर कब तक संगठित रूप से चलित शिक्षा माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहेगा? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!

यह भी पढ़ें: मुफ्त की योजनाओं के बचाव में आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, मामले में खुद को भी पक्ष बनाए जाने की मांग की

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …