Breaking News

जम्मू कश्मीर में एक बार टारगेट किलिंग, स्कूल में काम कर रहे दो मजदूरों पर आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

  • जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को बनाया निशाना

  • अनंतनाग में दो मजदूरों पर आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

  • दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से प्रवासी कामगारों को अपना निशाना बनाया है। दरअसल, साउथ कश्मीर के अनंतनाग के बोंदियालगाम में काम कर रहे दो मजदूरों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोलियों की गूंज से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों जख्मी मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

 एसएपीएस स्कूल में काम कर रहे थे दोनों मजदूर
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, हमले के दौरान दोनों मजदूर बोंदियालगाम के एसएपीएस स्कूल में काम कर रहे थे। तभी आए कुछ दहशतगर्द ने काम कर रहे दोनों मजदूरों पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगने के बाद दोनों मजदूर वहीं जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने लोकल लोगों की मदद से इन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, एक मजदूर नेपाल से जबकि दूसरा बिहार से है।

आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच आतंकियों के खात्मे का अभियान भी जारी है। गुरूवार को सेना ने पुंछ सेक्टर में आंतकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए तीन को मार गिराया था। इसके बाद चलाए गए तलाशी अभियान में आतंकियों के पास से पिस्तौल, रायफल और अन्य हथियार बरामद हुए थे। गृह मंत्रालय के मुताबिक, घाटी में सक्रिय 134 आतंकी में से 83 विदेशी और 51 लोकल हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …