Breaking News

अप्रैल-दिसंबर, 2022 में प्याज निर्यात 52.38 करोड़ डॉलर, कोई प्रतिबंध नहीं: वाणिज्य मंत्रालय

  • चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान

  • भारत से किसी भी देश में प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है

  • निर्यात 16.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52.38 करोड़ डॉलर रहा है

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है। देश ने चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में 52.38 करोड़ डॉलर का निर्यात किया। मंत्रालय ने कहा कि सिर्फ प्याज बीज के निर्यात पर प्रतिबंध है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें:-हमारे पास ऐसी कोई कंपनी नहीं है जो गुणवत्तापूर्ण बाजार शोध में विशेषज्ञ हो: एनआर नारायण मूर्ति

दिसंबर, 2022 में प्याज निर्यात लगभग 50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5.21 करोड़ डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान, निर्यात 16.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52.38 करोड़ डॉलर रहा है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ट्वीट किया था कि भारत से किसी भी देश में प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और इस संबंध में भ्रामक बयान दुखद हैं। उनका यह बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  नेता सुप्रिया सुले के शनिवार को प्याज के निर्यात पर आए एक बयान पर आया है।

ये भी पढ़ें:-एचडीएफसी बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी लुलु एक्सचेंज में हुई साझेदारी

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …