Breaking News

ओपी राजभर ने रामगपाल यादव व सीएम योगी की मुलाकात पर खड़े किए सवाल, कही ये बात

  • राजभर ने रामगपाल यादव व सीएम योगी की मुलाकात पर खड़े किए सवाल 

  • भू-माफिया की पैरवी करने के लिए से मिले थे सीएम योगी 

  • ओपी राजभर ने उठाया आजम खान का मुद्दा

यूपी डेस्क: ओमप्रकाश राजभर की अखिलेश यादव से नाराजगी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। आज गाजीपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते राजभर ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं। राजभर ने सीधे तौर पर कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव भू-माफिया की पैरवी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे।

सपा नेता रामगोपाल यादव भू-माफिया की पैरवी के लिए सीएम योगी से मिले! ओपी  राजभर ने आजम खान का मामला भी उठाया - om prakash rajbhar attack over cm yogi  adityanath ramgopal

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर में बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने सीएम योगी अदित्यनाथ से रामगोपाल यादव की मुलाकात पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह भू माफिया की पैरवी करने सीएम के पास गए थे। समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए राजभर ने कहा कि क्या सिर्फ रामगोपाल के समधी ही उत्पीड़न का शिकार हुए हैं। राजभर के अनुसार समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर से लिखा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है।

Will Om Prakash Rajbhar Go With BJP Again Samajwadi Party | क्या फिर से BJP  के साथ जाएंगे ओम प्रकाश राजभर? सुभासपा प्रमुख ने सपा को लेकर दिया बड़ा बयान

ओपी राजभर ने उठाया आजम खान का मुद्दा
ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी को नहीं भूलना चाहिए कि आजम खान समेत तमाम मुस्लिम और अन्य जातियों के लोगों को भी उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव के समधी ने सही बात कही है कि रामगोपाल यादव को ईडी और सीबीआई के जांच की भय सता रहा है, इसलिए वह सीएम से मिलने गए थे। ओमप्रकाश राजभर ने गायिका फरमानी नाज पर जारी फतवे को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कलाकार किसी जाति धर्म का नहीं होता, लेकिन कुछ जीव सिर्फ विरोध कर दुनिया में जिंदा हैं।

जहुराबाद के दौरे पर राजभर
पिछले 3 दिनों से ओमप्रकाश राजभर अपने विधानसभा जहुराबाद में किसी न किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के पूछे हर सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव पर जमकर सियासी तंज किया।

Om Prakash Rajbhar took pinch on Keshav Maurya says UP Mane Chup if he  speaks BJP will cut his tongue | ओपी राजभर ने ली केशव मौर्य की चुटकी, बोले-  ''उप माने

उलेमाओं के निशाने पर हैं नाज फरमानी
सहारनपुर के देवबंद में सिंगर फरमानी नाज की शिवभक्ती उलेमाओं को रास नहीं आ रही है। उनके भगवान भोले पर गाए गीत को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जाहिर की हैl उलेमाओं का कहना है कि इस्लाम धर्म में नाच-गाना जायज नहीं है। यह हराम है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …