Breaking News

Weather Today: देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में किया अलर्ट जारी

  • देश के उत्तरी राज्यों में बारिश

  • यूपी के 32 जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी

  • राजधानी दिल्ली में भी बदलेगा मौसम 

नेशनल डेस्क: देश के उत्तरी राज्यों में मानसून मेहरबान है। वहीं, आज यूपी के 32 जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। वहीं, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड के अलावा असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन प्रदेशों के कुछ इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

Marine heatwaves impacting Indian monsoon rainfall, study says | Deccan  Herald

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। येलो अलर्ट वाले 32 जिले हैं- शामली, मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, कानपुर शहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, जालौन, हमीरपुर, महौबा, झांसी और ललितपुर।

IMD predicts extremely heavy rainfall for 5 districts in Kerala on Monday,  issues red alert | India News | Zee News

इन राज्यों पर मानसून मेहरबान 

  • अगले 24 घंटे के दौरान केरल, अंडमान व निकोबार दीप समूह, लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की तलहटी, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, विदर्भ व असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
  • उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, ओडिशा और कोकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Kerala Rains Highlights: Red alert in 10 districts; Holiday for educational  institutions in 11 districts tomorrow | Cities News,The Indian Express

राजधानी दिल्ली में भी बदलेगा मौसम 

दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली। पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कम दबाव वाला क्षेत्र हिमालय की तलहटी से नीचे की ओर बढ़ने के कारण दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं और माना जा रहा है कि बारिश के कारण लोगों को काफी राहत मिलेगी।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …