Breaking News

YouTube से फर्जी खबरें फैला रहे तीन चैनलों पर रोक लगाने का आदेश, subscriber की संख्या 33 लाख

  • सरकार ने YouTube से फर्जी खबरें फैला रहे तीन चैनलों पर रोक लगाने का दिया आदेश

  • फर्जी खबरें फैला रहे यूट्यूब चैनलों आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स के नाम से है

  • इन चैनलों के 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को यूट्यूब से विभिन्न लोक कल्याणकारी पहलों के बारे में झूठे व सनसनीखेज दावे करने तथा फर्जी खबरें फैलाने के लिए तीन चैनलों पर रोक लगाने के लिए कहा है। पत्र सूचना कार्यालय की ‘फैक्ट चेक यूनिट’ ने मंगलवार को तीन चैनलों को फर्जी खबरें फैलाने वाला घोषित किया था।

ये भी पढ़ें:-Indian Railway: नए साल और क्रिसमस के लिए 51 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे यात्रियों को मिलेगी राहत

एक आधिकारिक सूत्र ने बुधवार को कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को तीन चैनलों आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स को हटाने का निर्देश दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आज तक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं है।

एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया था कि ये चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों और उनके प्रस्तोताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि यह यकीन दिलाया जाए कि उनके द्वारा साझा की गयी खबरें प्रामाणिक हैं। उसने कहा था कि ये चैनल अपने वीडियो में विज्ञापन दिखाते और यूट्यूब पर भ्रामक सूचनाओं से वित्तीय लाभ हासिल करते भी पाए गए।

फैक्ट चेक इकाई ने कहा कि यूट्यूब पर ये तीन चैनल भारत के उच्चतम न्यायालय, भारत के प्रधान न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और कृषि ऋणों को माफ करने आदि के बारे में झूठी और सनसनीखेज खबरें फैलाते हैं।

उन्होंने यह भी दावे किए कि सरकार उन लोगों को पैसे दे रही है जिन्होंने बैंक खाते खुलवाए, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए हैं। इन यूट्यूब चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनके वीडियो को 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया है।

ये भी पढ़ें:-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारी और एक्सपर्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई है….

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …