Breaking News

पंजाब के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, पूर्व CM हरीश रावत ने दिये राजनीति छोड़ने के संकेत

  • हरीश रावत ने एक के बाद एक किये ट्वीट
  • उत्तराखंड कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
  • अगले साल की शुरुआत में होंगे उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव

नेशनल डेस्क: कांग्रेस में अंदरुनी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। पंजाब कांग्रेस में घमासान के बाद अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस मुश्किल में नजर आ रही है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि अब बहुत हो गया, उन्होंने काग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। कयास लगाए जा रहे हैं कि रावत भी पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की राह पर चलते हुए बड़ा फैसला ले सकते है।

रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है।” गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यदि वो राजनीति से सन्यास लेते हैं या पार्टी छोड़ते हैं तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

रावत ने आगे कहा, “है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है।”

रावत के ट्वीट के बाद आज पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “समय आने पर, मैं आपके साथ सब कुछ साझा करूंगा। अगर मैं आपसे बात नहीं करूंगा तो मैं और किससे बात करूंगा? मैं आपको फोन करूंगा। अभी के लिए, बस मजे लीजिए।” रावत की इस टिप्पणी से कांग्रेस नेतृत्व की चिंता और बढ़ सकती है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …