Breaking News

क्रिसमस और नए साल पर ओयो का खास ऑफर, बुकिंग पर मिलेगी 60 प्रतिशत की छूट

  • क्रिसमस और नए साल के मौके पर ओयो का खास ऑफर

  • ओयो ऑफर में मिलेगी 60 प्रतिशत की छूट

  • 22 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक वैलिड रहेगा ऑफर

नेशनल डेस्क: अगर आप क्रिसमस और नए साल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। इसको लेकर ओयो ने क्रिसमस और नए साल पर हॉलीडे ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर का भारत में सभी ओयो होटलों पर 60 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

OYO OFFER: क्रिसमस और नए साल के मौके पर OYO ने बुकिंग पर दी 60 प्रतिशत छूट,  जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ | BharatKhabar.Com

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ऑफर 22 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक वैलिड रहेगा। कोरोना काल के बाद पहली बार खुलकर क्रिसमस और न्यू ईयर मनाया जाएगा। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए ओयो ने ग्राहकों को ये ऑफर दिया है।

OYO caught leaking personal customer data, phone numbers

ओयो की मांग में 44 प्रतिशत की बढ़तरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगमी हॉलीडे सीजन के लिए कोलकाता, गोवा, हैदराबाद, पुरी और मनाली जैसे शहरों में ओयो की मांग में 44 प्रतिशत की बढ़तरी दर्ज की गई है। बुकिंग के रूझान से पता चला है कि महानगरों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में नए साल की छुट्टियों के दौरान सबसे अधिक यात्रा की मांग देखी जाएगी।

पिछली सदी की मोहब्बत, नए जमाने का आसरा, लेकिन लड़ाई जारी है - Oyo giving  hotel rooms to unmarried couple reasons why people have objectiion on the  service

ऑफर का ऐसे उठाएं लाभ

  • सबसे पहले आपको ओयो का ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ओयो होटल खोजने के लिए oyo near me’ आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कूपन कोड ‘Welcome 2023’ चुनें।
  • फिर बुकिंग बटन पर क्लिक करे बुक करें और पेमेंट कर दें।

Noida News: Newborn fetus found in Oyo hotel room, young man and girl  stayed for two days, police engaged in investigation

बता दें कि इस ऑफर के तहत मिलने वाले अधिकांश होटल वाइ-फाई और एयर कंडीशनिंग जैसे बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं। तो ज्यादा देरी न करें तुरंत अपना फोन उठाएं और अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर भारी डिस्कांट के साथ होटल बुक करें और नए साल के मौके पर अपने फ्रेंड औऱ फैमिली के साथ जश्न मनाएं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …