Breaking News

UP News: आज लखनऊ से अकासा एयरलाइन की हवाई सेवा शुरू, अटल जयंती पर सीएम योगी का प्रदेशवासियों को तोहफा

  • अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर सीएम योगी का प्रदेशवासियों को तोहफा

  • आज से अकासा एयरलाइन की हवाई सेवा शुरू

  • लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के बीच चलेगी हवाई सेवा

यूपी डेस्क: अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को तोहफा दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अकासा एयरलाइन की हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है। ये हवाई सेवा आज से लखनऊ से मुंबई और बेंगलुरु के बीच चलेगी।। शनिवार को सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर एयरलाइंस के अधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ को पहला बोर्डिंग पास (प्रतीकात्मक) सौंपा। इसके बाद फ्लाइटों की बुकिंग शुरू हो गई।

अकासा एयर ने आज से यूपी में हवाई सेवा की शुरू | Akasa Air started air  service in UP from today | अकासा एयर ने आज से यूपी में हवाई सेवा की शुरू

इन जगहों के लिए नई हवाई सेवाएं शुरू
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर लखनऊ, मुंबई और बंगलुरु के लिए नई हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एयरलाइन के अधिकारियों से कहा कि लखनऊ से वाराणसी, कुशीनगर से काठमांडू के लिए भी फ्लाइट सेवाएं शुरू की जानी चाहिए।

समय सारणी

  • फ्लाइट क्यूपी- 1360 फ्लाइट सुबह 7:40 बजे रवाना होकर सुबह 10:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
  • फ्लाइट क्यूपी- 1122 सुबह 11:00 बजे रवाना होकर दोपहर 1:05 बजे मुंबई पहुंचेगी।
  • फ्लाइट क्यूपी- 1123 मुंबई से दोपहर 1:50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 3:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
  • फ्लाइट क्यूपी- 1361 शाम 4:30 बजे चलकर शाम 7:05 बजे बंगलुरु पहुंचेगी।

बेहतर वायु सेवा देना शासन का दायित्व: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 करोड़ प्रदेशवासियों को बेहतर वायु सेवा देना शासन का दायित्व है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस दायित्व का निर्वहन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायु सेवा सामान्य कनेक्टिविटी सुविधा प्रदान करना ही नही है, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने में भी उपयोगी है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …