Breaking News

Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले- भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली

  • मन की बात कार्यक्रम का आज 96वां संस्करण शुरू

  • प्रधानमंत्री मोदी कर रहे देशवासियों को संबोधित

  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को किया याद

नेशनल डेस्क: रविवार यानी क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ। इस साल देश ने नई रफ़्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया।


इस साल भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस साल भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भी मिली है। मैंने पिछली बार इस पर विस्तार से चर्चा भी की थी। साल 2023 में हमें G-20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है, इस आयोजन को एक जन-आंदोलन बनाना है।

पीएम ने कहा कि 2022 में देशवासियों ने एक और अमर इतिहास लिखा है। अगस्त के महीने में चला ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भला कौन भूल सकता है। वो पल थे जब हर देशवासी के रौंगटे खड़े हो जाते थे। आजादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को किया याद
मन की बात में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी जी का जन्मदिन भी है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है।

पीएम मोदी ने क्रिसमस की दी बधाई
इस दौरान पीएम मोदी ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि आज दुनियाभर में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। ये भगवान यीशू के जीवन, उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के युग में, अब योग और आयुर्वेद, आधुनिक युग की जाँच और कसौटियों पर भी खरे उतर रहे हैं। आज के युग में, भारतीय चिकित्सा पद्दतियां, जितनी ज्यादा एविडेंस बेस्ड मेडिसिन होंगी। उतनी ही पूरे विश्व में उनकी स्वीकार्यता बढ़ेगी।

ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूसोनायर मोबाइल ऐप पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते साल के इस आखिरी मन की बात कार्यक्रम के लिए देशवासियों से अपने विचारों को भेजने का आग्र किया था।

साल 2022 की आखिरी मन की बात
क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिए संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से पिछले हफ्ते अपने विचारों को भेजने के लिए आमंत्रित किया था।

पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को ट्वीट कर कहा था कि इस साल 2022 की आखिरी #MannKiBaat इस महीने की 25 तारीख को होगी। मैं कार्यक्रम के लिए आपके इनपुट प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। मेरा आपसे आग्रह है कि नमो ऐप, MyGov पर लिखें या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड कराएं।

इन विषयों पर हो सकती है चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में हमेशा से ज्वलंत मुद्दों को उठाते रहे हैं। इस बार कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बार कोरोना पर बोल सकते हैं। वे लोगों से आग्रह कर सकते हैं कि फिलहाल कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। लिहाजा मास्क पहने और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …