नेशनल डेस्क: असम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हरकोई हैरान रह जाएगा। यहां के एक पद्म पुरस्कार विजेता उद्धव भराली पर अपनी ही गोद ली हुई बेटी पर बलात्कार का आरोप लगा है। पीड़िता के मुताबिक, उसके पिता ने उसका एक साल तक यौन उत्पीड़न किया है।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं, शिकायत के बाद असम पुलिस ने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट (पोक्सो) के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। बता दें कि इस एफआईआर के बाद आरोपी ने गुवाहाटी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उसे 28 दिसंबर तक अंतरिम जमानत भी मिल गई है। हालांकि मामले में पुलिस अपने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पीड़िता को बाल गृह में भर्ती करा दिया गया
इस घटना के बाद पीड़िता को बाल गृह में भर्ती करा दिया गया है जो खास पुलिस वालों की निगरानी में है। कोर्ट ने कहा कि पीड़िता अपने बयान में किसी खास बात का जिक्र नहीं किया है। इस पर कोर्ट ने न्याय को देखते हुए एक अंतरिम आदेश पारित करने की बात कहा और इसमें याचिकाकर्ता को 7 दिनों के भीतर पुलिस के सामने पेश होने को बोला गया है।