Breaking News

अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

  • पाकिस्तान ने एक बार फिर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश

  • अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

  • बीएसएफ ने इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान एक बार फिर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश की। पंजाब स्थित अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।

बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से एक ड्रोन को घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए पाया। भारतीय क्षेत्र में आते ही जवानों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। बीएसएफ ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीएसएस के जवानों के मुताबिक, जवानों ने फायरिंग कर उड़ने वाली वस्तु/ड्रोन को रोकने की कोशिश की साथ ही पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी। जवानों ने स्थानीय पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित किया। इसके अलावा, तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने सीमा से आगे खेत में पड़ा 1 ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) बरामद किया, जिसके बाद क्षेत्र में बारिकी से तलाशी अभियान चलाया गया। अमृतसर में बीते चार दिनों में ये चौथी घटना है।

 इससे पहले शुक्रवार 23 दिसंबर को अमृतसर के पुलमोरन सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को मार गिराया। इससे पहले तरनतारन जिले के फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी। जिसे बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर मार गिराया। दरअसल, पाकिस्तानी ड्रोनों के जरिए भारतीय सीमा में मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की जाती है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …