Breaking News

बंगालियों पर बयान के बाद मुश्किल में परेश रावल, जानिए क्या है पूरा मामला

  • कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को बुलाया

  • परेश रावल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  • बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? – रावल

  • परेश रावल ने अपने बयान पर मांगी माफी

नेशनल डेस्क: बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) अपने एक बयान के बाद मुश्किलों में फंस गए हैं। उनके “बंगालियों के लिए मछली पकाओ” टिप्पणी (Comment) के लिए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने समन भेजा है। परेश रावल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: शोपियां में IED जैसा पदार्थ बरामद, बम निरोधक दल ने किया निष्क्रिय

परेश रावल के खिलाफ FIR

परेश रावल के बयान को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। अब पुलिस ने उन्हें 12 दिसंबर को बुलाया है। सीपीआई (एम) (CPIM) पश्चिम बंगाल के राज्य सचिव एमडी सलीम ने परेश रावल के खिलाफ उनकी “बंगाली विरोधी” टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने रावल पर आरोप लगाया है कि रावल की टिप्पणी “दंगे भड़का सकती है और बंगाली और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट कर सकती है”।

“बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?”

परेश रावल ने एक भाषण में कहा था कि गैस सिलेंडर महंगे (Gas Cylinder) हैं लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आपके आसपास दिल्ली की तरह रहने लगे तो क्या होगा? उन्होंने भाषण के दौरान पूछा कि गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?”

ये भी पढ़ें: शादी से पहले संबंध बनाना हुआ क्राइम, इंडोनेशिया में बैन हुआ प्री मैरिटल सेक्स

परेश रावल ने मांगी माफी

परेश रावल के इस टिप्पणी के बाद विवाद शुरु हो गया है। परेश रावल ने 2 दिसंबर को दिए गए बयान के लिए माफी बी मांगी। उन्होंने कहा कि बयान अवैध ‘बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं’ के संदर्भ में था।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …