Breaking News

Partition Of India: बीजेपी आज मना रही भारत विभाजन विभीषिका दिवस, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

  • बीजेपी आज मना रही भारत विभाजन विभीषिका दिवस 

  • विभाजन में जान गवांने वाले लोगों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान जहां आज का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है। वहीं, भारत इस दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रहा है। 14 अगस्त 1947 का दिन भुलाया नहीं जा सकता।

Bjp News: Latest News and Updates on Bjp at News18

उस दिन जहां 200 साल की ब्रिटिश गुलामी के बाद भारत आजाद हो रहा था, तो वहीं इस देश के दो टुकड़े भी होने जा रहे थे। वहीं, बीजेपी 1947 में देश के विभाजन के कड़ुवे दौर को भी अनोखे अंदाज में याद करने जा रही है। बीजेपी विभाजन की विभीषिका की याद में आज देशभर में मौन जुलूस निकालेगी।

विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आज पीएम मोदी ने उन सभी लोगों को याद किया और श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवा दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ पर मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं।’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम पांच बजे दिल्ली के जंतर मंतर से विभाजन विभीषिका दिवस को मनाने की शुरुआत करेंगे और मौन जुलूस में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि नेता और कार्यकर्ता देश के सभी जिलों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर मौन जुलूस निकालेंगे और भारत के बंटवारे के दौर की विभिषिका को याद करेंगे।

Bharatiya Janata Party | History, Ideology, & Beliefs | Britannica

स्वच्छता का किया जाएगा कार्यक्रम
बता दें कि आज ही के दिन यानी 14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान दो अलग देश बन गए थे, इसलिए आज के दिन को विभाजन विभिषका दिवस रूप में बीजेपी मनाने जा रही है। इस मौके पर देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों और महापुरूषों की प्रतिमाओं के आस-पास स्वच्छता का कार्यक्रम भी किया जाएगा।

U'khand:BJP may face tough fight to retain all 5 seats | Deccan Herald

यूपी में योगी निकालेंगे पैदल मार्च
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी आज विभाजन विभाषिका दिवस मना रही है। शाम 5 बजे 300 प्रतिभागी लोकभवन के बाहर इकट्ठा होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शाम साढ़े पांच बजे मौन पैदल मार्च निकाला जाएगा। सीएम योगी सरदार पटेल की प्रतिमा और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी विभाजन की विभीषिका की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।

Amid political crisis in Bihar, BJP summons senior leaders to Delhi |  Deccan Herald

हरियाणा की खट्टर सरकार भी मना रही विभाजन विभीषिका दिवस
हरियाणा में भी आज विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके कुरुक्षेत्र में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे। वहीं, गुरुग्राम में केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …