जैकलीन फर्नांडिस को मिली दुबई जाने की इजाजत
कोर्ट से पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में शामिल होने की इजाजत मांगी थी
जैकलीन को मामले में रेग्यूलर जमानत मिली थी
(नेशनल डेस्क) बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सुकेश चद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने विदेश जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी जो मंजूर कर ली गई है.
मिली जनाकारी के अनुसार दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को कुछ शर्तों के साथ दुबई जाने की परमिशन दी है. इसके अलावा ये भी खबर है कि कोर्ट ने एक्ट्रेस को राहत देते हुए ये आदेश भी दिया है कि विदेश यात्रा के दौरान जहां भी रहेंगी उसकी जानकारी देती रहेगीं.
जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट से पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में शामिल होने की इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने कहा कि जैकलीन फर्नांडिस प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए विदेश जाना चाहती हैं, इसलिए उन्हें इसकी इजाजत दी जाती है. जज ने ये भी कहा, ‘हम यह जानते है कि जैकलीन के खिलाफ गंभीर आरोप लगे है, कोर्ट में सुनवाई अहम मोड़ पर है, जैकलीन फर्नांडिस सम्मानित अवार्ड ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेटेड हुई हैं, इसलिए उन्हें शर्तों के साथ दुबई जाने की इजाजत दी जाती है.
जैकलीन फर्नांडिस ने 27 से 30 जनवरी तक दुबई जाने की इजाज़त मांगी थी. जिसके बाद ED ने जैकलीन फर्नांडिस की विदेश जाने की मांग वाली याचिका का विरोध किया था. ED ने कहा आरोपी ने पहले भी दुबई में मां से मिलने की इजाज़त मांगी थी जिसे कोर्ट ने उसी दौरान खारिज कर दिया था. उसके बाद 16 जनवरी को दुबई जाने की इजाजत मांगी और बिना उचित वजह बताए वो याचिका वापस ले ली थी. इसके बाद 27 से 30 जनवरी तक दुबई में पेप्सीको की इवेंट में जाने की इजाजत को लेकर नई याचिका दाखिल की गई. ऐसे में उन्हें दुबई जाने की इजाज़त नहीं देनी चहिये क्योंकि वहां पर भी अपराध किया गया है, उसको लेकर जांच अभी लंबित है.
200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट ने 23 जनवरी को स्थगित कर दी थी. अदालत में मामले में आरोपो पर बहस होनी थी. हालांकि कोर्ट ने सुनवाई को 15 फरवरी तक के लिए टाल दिया था. वहीं कोर्ट ने जैकलीन को अदालत ने व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दे दी थी.जैकलीन 18 जनवरी को कोर्ट में पेश हुई थीं. इस दौरान उन्होंने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केआरोपी सुकेश पर गंभीर आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा था कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था और उनकी लाइफ को नर्क बना दिया और उनका करियर भी बर्बाद कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन ने दावा किया था कि सुकेश ने उनके सामने खुद को सन टीवी के मालिक के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था और ये भी कहा था कि वह तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता का रिश्तेदार है.