अंक ज्योतिष एक ऐसी प्राचीन कला है जिसके द्वारा आप अपने भविष्य की जानकारी प्राप्त कर सकते है यही नहीं व्यक्ति का स्वभाव, आदतें तथा बिजनेस सम्बन्धी विचार किये जा सकते है। महीने की जिस किसी तारीख को व्यक्ति का जन्म होता है वह उसका जन्मांक कहलाता है। इसे आप मूलांक भी कह सकते है। जस बार आपको हैं मूलांक 7 के बारे में बताने जा रहे है। महीने की 7, 16 व 25 तारीख को जन्मे व्यक्तियों का जन्मांक 7 होता है। जिसके स्वामी ग्रह केतु है।
जन्मांक 7 वाले लोगों का स्वभाव
सात तारीख को जन्मे व्यक्ति का स्वामी ग्रह केतु है इसी वजह से यह लोग थी रहस्यमयी स्वभाव के होते है। यह लोग शांत रहना पसन्द करते है। इनके मन की बात जानना थोड़ा कठिन होता है। साथ ही यह लोग दूसरों के मन की बातें जानने को काफी उत्सुक होते है। इनका स्वभाव शक्की हो सकता है। अन्य लोगों की क्रियाकलापों पर संदेह करना, इनकी जन्मजात आदत होती है. वैसे तो यह बहुत अधिक शांतिप्रिय और एकांत वासी होते हैं लेकिन अपनी विलक्षण निर्णय क्षमता के कारण, यह प्रखर वक्ता और दूरदर्शी होते हैं. इनकी कल्पना शक्ति अन्य लोगों की अपेक्षा बहुत ही ज्यादा सशक्त होती है.
जन्मांक सात वालों का कैरियर
इनमें।अभिव्यक्ति की क्षमता काफी अधिक हक्ति है इसीलिए यह लोग कवि, लेखक और दार्शनिक बनते हैं. अपनी विलक्षण निर्णय क्षमता के कारण इन लोगों को सरकारी नौकरियों में ऊंचे पदों पर भी देखा जाता है. यह लोग जज, डॉक्टर, अध्यापक और वैज्ञानिक के रूप में अपना कैरियर स्थापित करते हैं. अपने शक्की स्वभाव के कारण प्रबंधन के क्षेत्र में इनको उतनी कामयाबी नहीं मिलती, क्योंकि बाकी लोग जो कार्य करते है वह इन्हें पसन्द नहीं आता तथा यह दूसरे लोगों के कार्यों में सदैव त्रुटियां निकालते रहते है।