Breaking News

PFI in Assam: PFI के खिलाफ कार्रवाई जारी, असम के कामरूप जिले से संगठन के 4 सदस्य गिरफ्तार

  • पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई जारी

  • असम के कामरूप जिले से 4 सदस्य किए गिरफ्तार

  • देशभर में पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी

नेशनल डेस्क: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ देशभर में कार्रवाई जारी है। ताजा मामला असम के कामरूप जिले का है। जहां असम पुलिस ने शुक्रवार रात को नरबेरा इलाके से पीएफआई के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा छायागांव इलाके से संगठन से जुड़े एक और शख्स को अरेस्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें :-

नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफतार

एसपी ने दी 4 लोगों के गिरफ्तार होने की जानकारी 
कामरूप जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश राय ने कुल 4 लोगों के गिरफ्तार होने की जानकारी दी। असम पुलिस के विशेष महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन के चार सदस्यों को कामरूप जिले के विभिन्न हिस्सों से अरेस्ट किया गया है। इस प्रकार राज्य में अब तक पीएफआई से जुड़े कुल 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पकड़े गए सदस्यों की पहचान

  • नजरूल इस्लाम, गांव — गगलमारी
  • रफीकुल इस्लाम गांव — नतुन बदला
  • हफीजुर रहमान गांव – पलाहरतारी
  • तुकरापारा गोरीमारी चायगांव

NIA conducts 'largest-ever' raids in 15 states over terror funding charges,  arrests 45 top PFI leaders | India News | Zee News

पीएफआई के असम मुख्यालय को पुलिस ने किया था सील
केंद्र द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद गुवाहटी के हाटीगांव इलाके स्थित पीएफआई के असम मुख्यालय को पुलिस ने सील कर दिया था। इसके अलावा करीमगंज और बक्सा में भी इसके स्थानीय कार्यालयों को सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 228 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,500 से नीचे

देशभर में पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी
देशभर में पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। गुरूवार को ही महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई के पनवेल से पीएफआई के चार सदस्यों की गिरफ्तारी की थी। इससे पहले कर्नाटक और यूपी समेत अन्य राज्यों में पीएफआई से जुड़े लोगों के घरों पर पुलिस और एटीएस की टीम धावा बोल चुकी है। एनआईए के समक्ष पूछताछ में पीएफआई के गिरफ्तार सदस्यों ने कई साजिशों का खुलासा किया था। जिनमें पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को निशाना बनाना भी शामिल है।

PFI ban: Delhi Police makes first arrest of members after ban, 4 arrested |  Mint

पिछले माह लगा था बैन
पिछले माह केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बैन कर दिया था। संगठन पर आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से संपर्क रखने का आरोप लगाते हुए 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें :-

Rewa Road Accident: रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …