पीएफआई का ट्वीटर अकाउंट बैन
केंद्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
बीते दिन ने PFI को किया था बैन
नेशनल डेस्क: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ ट्वीटर पर केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। ट्वीटर इंडिया ने संगठन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को बैन कर दिया है। सोशल मीडिया कंपनी ने ये कार्रवाई पीएफआई पर केंद्र सरकार द्वारा बैन लगाए जाने के एक दिन बाद की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल यानी बुधवार 28 सितंबर को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया समेत 8 संदिग्ध गतिविधियों वाले संगठनों को 5 साल के लिए बैन कर दिया। इसके बाद भारत सरकार की शिकायत पर सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर ने भी प्रतिबंधित संगठन के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को बैन कर दिया। पीएफआई को बैन करने की मांग लंबे समय से होते रही है। भारत में केवल झारखंड ही एक ऐसा राज्य है, जहां ये संगठन प्रतिबंधित है।
एनआईए और ईडी ने मारी थी पीएफआई के ठिकानों पर रेड
22 सितंबर और 27 सितंबर को एनआईए और ईडी ने देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिस पर काफी बवाल भी हुआ था। पॉपुलर फ्रंट साउथ इंडिया में काफी मजबूत है। इसलिए वहां छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखा गया था। जांच एजेंसियों ने छापेमारी के पहले दौर में 100 से अधिक पीएफआई मेंबर्स की गिरफ्तारी की थी। वहीं दूसरे राउंड में करीब 250 मेंबर्स हिरासत में लिए गए।