आप घर से काम करें या ऑफिस से यदि मन शांत रहता है यो प्रोडक्टिविटी भी अच्छी रहती है। यदि आप अपने आस पास प्लांट लगाते है तो इससे ना केवल मन शांत रहता है अपितु ज्योतिष के मुताबिक भी इसके काफी फायदे है। वास्तु के मुताबिक यदि ऑफिस में या ऑफिस डेस्क में प्लांट्स रखे जाएं तो ऊर्जा के संतुलन और प्रवाह को बनाए रखने में मदद करते हैं।
आप आप सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हैं और सौभाग्य प्राप्त करना चाहते है तो अपनी ऑफिस की डेस्क पर इन पौधों को लगाना काफी शुभ रहता है। आइए जानते है ऐसे पौधों के बारे में…..
यह भी पढ़ें, 6 मूलांक वालों के जीवन मे हो सकती है धन की वर्षा, करियर में होगी उन्नति
लकी बैम्बू प्लांट
बैम्बू एक लकी पौधा होता है यह भाग्य और शांति का प्रतीक होता है। जो प्रसिद्धि और धन को आकर्षित करता है। इसे आप अपने डेस्क पर रखें । ताकि आपको अच्छी ऊर्जा मिले। अपने डेस्क पर येलो-शेड बार्क वाला बैम्बू प्लांट रखें। यह सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले वास्तु इनडोर प्लांट्स में से एक है।
लिली प्लांट
यह प्लांट खुशहाली का प्रतीक है। जो आपके मुड को बूस्ट कर सकता है। यह न सिर्फ आपके पर्यावरण को साफ करता है बल्कि ऑफिस में कोई मेडिकेशन सेंटर है, तो इसे वहां रखना चाहिए। अगर आपके पास अलग क्यूबिकल है, तो इसे वहां पर भी रखा जा सकता है।
लोटस प्लांट
यह प्लांट शक्ति व पवित्रता को दर्शाता है। यदि आप ज्यादा लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसे अपने कार्यालय के सामने रखें। आप इसे ऑफिस के अंदर भी रख सकते है। कमल धन की देवी, भगवान बुद्ध और लक्ष्मी जी से संबंधित है। कमल की उपस्थिति समृद्धि और धन को आकर्षित करती है