Breaking News

रीवा में ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसा, 1 पायलट की मौत, एक घायल

  • मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हुआ हैं

  • प्लेन क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई

  • निजी कंपनी का है प्लेन

(मध्यप्रदेश डेस्क) मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि इंटर्न गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यहां बता दे कि रीवा में पाल्कन एविएशन अकादमी कई सालों से पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चला रही है. यहां कंपनी विमान द्वारा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय के मुताबिक पुलिस को गुरुवार की रात खबर मिली थी कि उमरी गांव के कुर्मियान टोला में एक प्लेन क्रैश हो गया है.

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों को प्रशिक्षण देता था। गुरुवार की रात को 11.30 बजे पायलट कैप्टन विमल कुमार जयपुर के रहने वाले छात्र सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे। प्लेन उड़ान भरने के बाद मंदिर के गुंबद से टकरा गया। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो प्लेन क्षतिग्रस्त मिला।

मध्यप्रदेश में ट्रेनिंग के दौरान मंदिर पर गिरा विमान, हादसे में 1 पायलट की मौत, एक घायल

मध्य प्रदेश में प्लेन क्रैश

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है। निजी कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण कर रही है। पुलिस को उमरी गांव में प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी। वहीं, रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान प्लेन मंदिर से टकरा गया था। हादसे में पायलट की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है।

रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार पटना (बिहार) निवासी कैप्टन विमल कुमार (50) की दुखद मौत हो गई, जबकि जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव (23) घायल हो गया.”

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …