Breaking News

Corona के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, PM ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

  • कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने मचाया हाहाकार
  • पीएम मोदी ने  लोगों को दी खास सलाह 
  • मीटिंग में अफसरों को दिए जरूरी निर्देश

 

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने हर तरफ हाहकार मचा के रखा हुआ है। देश में डर का माहौल पैदा हो गया है, तो वहीं पीएम मोदी ने भी कमर कस ली है। पीएम मोदी ने ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि, लोगों को अधिक सतर्क रहने और मास्क पहनने व उचित दूरी सहित बचाव के सभी अन्य उपायों का पालन करने की जरूरत है।

 

 

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की होगी की निगरानी

देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। लगभग दो घंटे चली इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कोराना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के पाए जाने से पैदा हुई चिंताओं और तमाम देशों में इसके प्रभावों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, प्रधानमंत्री ने प्रोएक्टिव रहने व बचाव के उपायों का पालन करने के साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निगरानी करने की भी आवश्यकता जताई।

 

 

इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मंजूरी की होगी समीक्षा

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स की निगरानी करने के साथ ही ‘रिस्क’ वाले देशों से आने वाले लोगों की, दिशा-निर्देशों के अनुरूप जांच की जानी चाहिए।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …