G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाली पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने की गर्मजोशी से मुलाकात
इंडोनेशिया के बाद भारत अब जी-20 की संभालेगा कमान
इंटरनेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित भी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से गर्मजोशी से मुलाकात की।
G 20 Summit: PM Modi, US President Biden share warm hug at Bali
Read @ANI Story | https://t.co/0t7FeFhqLT#PMModi #JoeBiden #G20 #Bali pic.twitter.com/FnbGRqaUAZ
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2022
शिखर सम्मेलन स्थल पर पीएम मोदी के बगल में बिडेन को बैठना था। बिडेन जब आ रहे थे तब पीएम मोदी को देख कर वह उनकी कुर्सी के पास तेजी से चले आए। बिडेन हैंडशेक के लिए दूर से ही हाथ बढ़ाए हुए थे। बिडेन के इस दोस्ताना व्यवहार को देखकर पीएम मोदी ने न केवल हाथ मिलाया बल्कि उन्हें गले भी लगाया।
#WATCH via ANI Multimedia | US President Joe Biden walks over to PM Modi before start of G20 summithttps://t.co/thbix14tbA
— ANI (@ANI) November 15, 2022
बिडेन और पीएम मोदी जब मिल रहे थे तभी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन भी वहीं से गुजरे और मोदी की पीठ पर हाथ रखकर निकलने लगे। पीएम मोदी ने मैक्रॉन को देखकर उनसे हाथ मिलाया और अभिवादन किया। बिडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी उनसे काफी देर तक बातचीत करते रहे। इस दौरान बिडेन पीएम मोदी की पीठ पर हाथ रखे हुए थे।
#WATCH | US President Joe Biden walks over to PM Narendra Modi before the start of #G20Summit in Bali, Indonesia.
(Source: DD) pic.twitter.com/2ULTveCaqh
— ANI (@ANI) November 15, 2022
इंडोनेशिया के बाद भारत अब जी-20 की संभालेगा कमान
इंडोनेशिया के बाद भारत अब जी-20 की कमान संभालेगा। इस वजह से भी यह बैठक भारत के लिए बेहद अहम हो गई है। पीएम मोदी के सभी बैठकों में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसके अलावा उनका दुनिया के कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है। पीएम मोदी इस दौरान चीन के राष्ट्रपति से मिलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी अलग से मिलने पर भी कोई कार्यक्रम अभी तय नहीं है।