दक्षिण भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे मोदी
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी विधान सौध परिसर में संत-कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने दौरे की शुरुआत की। आज संत कवि कनक दास की जयंती है। इसके बाद पीएम मोदी ने क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन पर जाकर मैसूर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसकी शुरुआत की।
The Chennai-Mysuru Vande Bharat Express will boost connectivity as well as commercial activities. It will also enhance ‘Ease of Living.’ Glad to have flagged off this train from Bengaluru. pic.twitter.com/zsuO9ihw29
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
यह देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Thank you Bengaluru for the memorable welcome to this dynamic city. pic.twitter.com/TFOcj4XwTo
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
पीएम मोदी सुबह बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पहुंचे। जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा, पार्टी के विधायकों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
Today, on the auspicious occasion of Kanaka Dasa Jayanti, I paid homage to Sri Kanaka Dasa in Bengaluru. We will always be grateful to him for showing us the path of Bhakti, enriching Kannada literature and giving us a message of social unity. pic.twitter.com/dp51vT6Z9K
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2022
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे
वहीं, पीएम मोदी ने बेंगलुरु में श्री कनक दास को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है। अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है।