Breaking News

दक्षिण भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे PM मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

  • दक्षिण भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी

  • पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

  • अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे मोदी

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी विधान सौध परिसर में संत-कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने दौरे की शुरुआत की। आज संत कवि कनक दास की जयंती है। इसके बाद पीएम मोदी ने क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन पर जाकर मैसूर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसकी शुरुआत की।

यह देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम मोदी सुबह बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पहुंचे। जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा, पार्टी के विधायकों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे
वहीं, पीएम मोदी ने बेंगलुरु में श्री कनक दास को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है। अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …