Breaking News

PM Modi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन

  • पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन

  • केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

  • बीते दिन पीएम मोदी ने डिफेंस एक्सपो का किया था उद्घाटन

नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस भी मौजूद रहेंगे। वहीं, आज पीएम मोदी गुजरात में जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में मजबूत कदम उठाने जा रहे हैं। आइए जानें आज का पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल….

पीएम मोदी का शेड्यूल

  • पीएम मोदी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे।
  • 12 बजे केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • इस दौरान 120 देशों के राजदूत मौजूद रहेंगे।
  • इसके बाद 3 बजकर 45 मिनट पर तापी जिले के व्यारा जाएंगे।
  • व्यारा में पीएम मोदी 1970 करोड़ के विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

बीते दिन पीएम मोदी ने डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन
चुनावी साल में पीएम मोदी सौगातों का पिटारा लेकर गुजरात पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने यहां डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। साथ ही कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया। पीएम मोदी का कहना है कि विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर साबित होने वाला है।

जलवायु परिवर्तन को लेकर नवंबर 2021 में ग्लासगो में COP26 शिखर सम्मलेन हुआ था। COP26 शिखर सम्मलेन के दौरान पीएम मोदी ने मिशन लाइफ को लॉन्च किया था। इसमें लाइफ का मतलब है लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट। इस मिशन का मकसद है व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर मैक्रो उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …