Breaking News

मोरबी हादसे के पड़ितों से मिले पीएम मोदी, अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले – हर पहलू की हो जांच

  • मोरबी पहुंचे पीएम मोदी

  • पीएम ने की हाई लेवल मीटिंग

  • घटनास्थल का किया दौरा

  • पीड़ितों से मिले पीएम मोदी

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मोरबी में हुए हादसे के पीडितों से मिलने पहुंंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ हाई-लेवल बैठक (High Level Meeting) की। पीएम ने बैठक में विस्तृत रिपोर्ट के साथ जांच करने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें: मोरबी हादसा मामले में सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, तय हुई तारीख

अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान अधिकारियों ने पीएम को अबतक के सारे अपडेट्स (Updates On Morbi Accident) दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने आदेश दिया कि मामले पर हर पहलू की जांच हो। उन्होंने आगे कहा कि समय की मांग है कि दुर्घटना की एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए  इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल (CM Bhupendra Patel), गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात सरकार में मंत्री बृजेश मेरजा, गुजरात के मुख्य सचिव, राज्य के डीजीपी, स्थानीय कलेक्टर, एसपी, पुलिस महानिरीक्षक, विधायक और सांसद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

घटनास्थल का जायजा लिया

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण (Air Survey) किया। मोरबी का पुल (Morbi Bridge Collapse) दरबारगढ़ पैलेस (Darbargadh Palace) को स्वामीनारायण मंदिर (Swamy Narayan Temple) से जोड़ता था। पीएम मोदी के दरबारगढ़ पैलेस पहुंचने पर अधिकारियों ने उन्हें प्रारंभिक जांच का अपडेट दिया। अधिकारियों ने पुल के गिरने के संभावित कारणों के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें: नोएडा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन

पीड़ितों से मिले पीएम

पीएम मोदी हादसे के पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के चल रहे इलाज का जायजा लिया। पीएम मोदी ने बचाव और राहत कार्य में लगे लोगों से भी मुलाकात की और उनकी सराहना की। जिसके बाद पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल बाठक की।

About Mansi Sahu

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …