मेघालय-नागालैंड दौरे पर आज पीएम मोदी
मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को है वोटिंग
60 विधानसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट
National Desk: विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर – पूर्वी राज्य मेघालय और नागालैंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा-काग्रेस और टीएमसी जैसी बड़ी पार्टियों के अलावा इन राज्यों की स्थानीय पार्टियां भी जोरदार प्रचार अभियान चला रही हैं। त्रिपुरा में विधानसभा संपन्न होने के बाद बीजेपी ने इन दो राज्यों पर फोकस बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुद प्रचार अभियान में उतरने वाले हैं। मेघालय में उनका रैली के अलावा रोड शो का भी कार्यक्रम है। इसके बाद पीएम मोदी नागालैंड जाएंगे और दीमापुर में रैली को संबोधित करेंगे।
मेघालय में पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राजधानी शिलॉन्ग पहुंचेंगे। यहां सबसे पहले तीन स्वतंत्रता सेनानियों यू टिरोट सिंग, यू कियांग नांगबाह और पा तोगन संगमा को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद ख्यानदाइलाद क्षेत्र में रोड शो में हिस्सा लेंगें और लोगों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद वेस्ट गारो हिल्स जिले के तुरा में बीसीसीआई के एक मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
दरअसल, हाल ही में मेघालय सरकार ने तुरा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली आयोजित करने की परमिशन बीजेपी को नहीं दी थी। राज्य सरकार ने इसके पीछे सुरक्षा को वजह बताया था। यह रैली पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में होने वाली थी। इस पर बीजेपी ने सीएम कोनराड संगमा पर निशाना साधा था। बता दें कि बीजेपी चुनाव से पहले तक राज्य में संगमा की सरकार में शामिल थी। इतना ही नहीं मेघालय सीएम की पार्टी एनपीपी उत्तर-पूर्व का एनडीए संस्करण नेडा(नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रिटक फ्रंट) में अभी भी शामिल है।
मेघालय में चुनावी कार्यक्रम खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागालैंड जाएंगे। नागालैंड के कमर्शियल शहर दीमापुर में वह एक रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा नागालैंड की सरकार में शामिल है। बीजेपी यहां एनपीएफ के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। मेघालय और नागालैंड में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का ये पहला और आखिरी चुनावी कार्यक्रम है।
मेघालय और नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इन राज्यों के चुनाव परिणाम त्रिपुरा के साथ दो मार्च को आएंगे। त्रिपुरा में 16 फरवरी को ही मतदान हो गया था।