चीन से तनाव के बीच मेघालय में बोले पीएम
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंचे पीएम
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया
सीमा पर चल रहा निर्माण का काम – पीएम
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर (North-East) भारत के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री आज मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग (Shillong) पहुंचे हैं। उन्होंने एक एक जनसभा को भी संबोधित किया।
ये भी पढ़ें: आज इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे, कोरोना ने बदल दी तस्वीर
विपक्ष पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जनसभा के दौरान कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के विकास से जुड़ी अड़चनों को हमने रेड कार्ड दिखाया है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष (Opposition) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाई भतीजावाद, हिंसा, भ्रष्टाचार और वोट बैंक की राजनीति को बाहर करने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे है।
Wonderful to be among the enterprising people of Meghalaya. Launching projects which will further development of the state. https://t.co/r90gtmM3MA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2022
नॉर्थ-ईस्ट में स्पोर्ट्स को बढ़ावा
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने खेल को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) के प्रयासों की भी बात की। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स को लेकर केंद्र सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। पीएम ने आगे कहा कि देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Sports University) नॅार्थ ईस्ट में है। प्रधानमंत्री ने बताया कि 19 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। आज फुटबॅाल वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup Final 2022) हो रहा है और मैं फुटबॅाल के मैदान में हूं। मैच कतर में हो रहा है, लेकिन उत्साह और उमंग यहां भी कम नहीं है।
ये भी पढ़ें: थाईलैंड के राजा और रानी को हुआ कोरोना, बेटी से मिलने गए थे अस्पताल
फीफा फाइनल पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भले ही हमारी नजर कतर पर है, मैदान में जो टीमें हैं उन पर है, लेकिन मेरी नजर आप सबके सामने है। मुझे विश्वास है कि हम भारत में भी ऐसा ही उत्सव तिरंगे के सामने मनाएंगे। पीएम ने कहा कि आज बदलाव हमारे इरादे और कार्य शक्ति में आया है। प्रक्रिया और परिणाम में भी बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि 7 लाख करोड़ रुपया यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खर्च कर रहे हैं।