Breaking News

पोस्ट बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी, सप्लाई चेन कितना बड़ा महत्वपूर्ण विषय है

  • पोस्ट बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी 

  • भारत ने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का विजन रखा

  • कोरोना ने सिखाया सप्लाई चेन कितना बड़ा महत्वपूर्ण  विषय है

National Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार 6 मार्च को ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अनुसंधान’ पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि कोरोना महामारी ने हमें सिखाया कि सप्लाई चेन कितना बड़ा महत्वपूर्ण बन विषय है। जब महामारी चरम पर थी तब कुछ देशों के लिए दवाएं, टीके और चिकित्सा उपकरण जैसी जीवन रक्षक चीजें भी हथियार बन गई थीं। इसलिए भारत ने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का एक विजन रखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम हेल्थ केयर की बात करते हैं तो इसे पूर्व कोविड युग और महामारी के बाद के युग के विभाजन के साथ देखना चाहिए। दुनिया का ध्यान पहले से कहीं ज्यादा अब हेल्थ केयर पर आया है। हमने हेल्थ केयर को केवल स्वास्थ्य मंत्रालय तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि पूरी सरकार पर बल दिया है।PM Modi Speech: भारत ने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का विजन रखा, पोस्ट बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार 6 मार्च को ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अनुसंधान’ पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि कोरोना महामारी ने हमें सिखाया कि सप्लाई चेन कितना बड़ा महत्वपूर्ण बन विषय है। जब महामारी चरम पर थी तब कुछ देशों के लिए दवाएं, टीके और चिकित्सा उपकरण जैसी जीवन रक्षक चीजें भी हथियार बन गई थीं। इसलिए भारत ने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का एक विजन रखा है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम हेल्थ केयर की बात करते हैं तो इसे पूर्व कोविड युग और महामारी के बाद के युग के विभाजन के साथ देखना चाहिए। दुनिया का ध्यान पहले से कहीं ज्यादा अब हेल्थ केयर पर आया है। हमने हेल्थ केयर को केवल स्वास्थ्य मंत्रालय तक ही सीमित नहीं रखा है बल्कि पूरी सरकार पर बल दिया है।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …