प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की दी थी धमकी
पुलिस ने आरोपी को बदायूं से किया गिरफ्तार
ई-मेल ट्रेस कर आरोपी के पास पहुंची गुजरात एटीएस
नेशनल डेस्क: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि आरोपी ने ई-मेल के जरिये पीएम मोदी को जान से धमकी दी थी। आरोपी ने कथित तौर पर ई-मेल में लिखा था कि पीएम मोदी को RDX से उड़ा देंगे। गुजरात एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात एटीएस कथित धमकी भरे ई-मेल की लोकेशन ट्रेस करके आरोपी तक पहुंच गई।
यूपी के बदायूं के रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, एटीएस के हत्थे चढ़ा आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं के आदर्श नगर मोहल्ले का रहने वाला है। गुजरात एटीएस ई-मेल ट्रेस करती हुई 26 नवंबर की रात आदर्श नगर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
IIT मुंबई का छात्र रह चुका है आरोपी
आरोपी ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, कुछ दिन उसने नौकरी भी की लेकिन अब वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक दफा लैपटॉप चोरी मामले में अमन को पकड़ा गया था, लेकिन तब डिवाइस को बरामद कर आरोपी को छात्र समझकर और हिदायत देकर छोड़ दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को कथित धमकी भरे ई-मेल की लोकेशन ट्रेस करके गिरफ्तार किया गया है।
युवक को पूछताछ के लिए गुजरात ले गई एटीएस
गुजरात एटीएस ने बताया कि युवक से एक संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूछताछ करनी है। बदायूं पुलिस ने युवक तक पहुंचने में गुजरात एटीएस की सहायता की, इसके बाद एटीएस की टीम युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई।