आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
श्री महाकाल लोक का करेंगे उद्घाटन
शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे को समाप्त कर वहीं से मध्य प्रदेश के उज्जैन दौरे पर पहुंचेंगे। उज्जैन में पीएम श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करते हुए इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
उद्घाटन के बाद पीएम पैदल कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर मंदिर में कई खास तैयारियां की गईं हैं। इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने भी कई इंताजम किए हैं। महाकाल के कार्यक्रम और पीएम मोदी के स्वागत में उज्जैन को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है। वहीं शिवराज सरकार के चार मंत्रियों को पीएम के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम मोदी जब मंदिर में उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे तो करीब 600 कलाकार, साधू संत मंत्रोच्चारण और शंखनाद करेंगे। कॉरिडोर के मुख्य गेट पर करीब 20 फीट का शिवलिंग धागे से बनाया गया है, इसपर से पर्दा उठाकर औपचारिक तौर पर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा।
2 बजे से इन जगहों पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
पीएम के दौरे को देखते हुए अफसरों ने इंदौर-उज्जैन मार्ग पर यातायात संभालने के लिए 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात रहेंगे। ट्रैफिक डीसीपी के मुताबिक प्रधानमंत्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद सड़क मार्ग से इंदौर आएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लवकुश चौराहा इंदौर से उज्जैन और उज्जैन से इंदौर के बीच सभी चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उज्जैन जाने वाले वाहनों को देवास होते हुए जाना होगा।
ये है पीएम का पूरा शेड्यूल
- शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।
- शाम 5:25 बजे मोदी का महाकाल मंदिर में आगमन होगा।
- शाम 5:50 बजे पीएम महाकाल में दर्शन और पूजा करने में व्यस्त रहेंगे।
- शाम 6:20 बजे मोदी का महाकाल मंदिर से प्रस्थान होगा।
- शाम 6:25-7:05 बजे मोदी श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।
- शाम 7:30 से रात 8 बजे तक मोदी कार्तिक मेला मैदान पर लोगों को संबोधित करेंगे।