आज मोरबी जाएंगे PM मोदी
पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस ने उठाए सवाल
2 नवंबर को राजकीय शोक
नेशनल डेस्क: गुजरात के मोरबी शहर में केबल सस्पेंशन पुल ढह गया था, जिसके कारण अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, पीएम मोदी आज पीड़ितों का दर्ज जानने के लिए मोरबी का दौरा करेंगे। वहीं, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में कहा था कि “गुजरात सरकार राहत और बचाव अभियान चला रही है। केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद कर रहा है।”
वहीं, हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंचे थे और बचाव अभियान की कमान संभाल रहे हैं। इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक समिति गठित की है। बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।”
PM मोदी कल मोरबी के सिविल अस्पताल जाएँगे – उसके लिए अस्पताल का रंग रोगन इत्यादि युद्ध स्तर पर हो रहा है
चमचमाती दिवारें और नई टाईलों से सुसज्जित अस्पताल में घायल शायद बेहतर महसूस करें – यही उम्मीद होगी
मोरबी त्रासदी में क़रीब 200 लोगों की मौत की खबर है #Morbi pic.twitter.com/joSjpCYnUU
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 31, 2022
पीएम के दौरे से पहले कांग्रेस ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले विपक्ष ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करके लिखा, “PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उसके लिए अस्पताल का रंग रोगन इत्यादि युद्ध स्तर पर हो रहा है। चमचमाती दीवारें और नई टाइल्स से सुसज्जित अस्पताल में घायल शायद बेहतर महसूस करें। यही उम्मीद होगी – मोरबी त्रासदी में करीब 200 लोगों की मौत की खबर है।”
2 નવેમ્બરે રાજ્યમાં સરકારી ઇમારતો પર રાષ્ટ્રધ્વજ અડધી કાઠીએ રાખવામાં આવશે તેમજ કોઈ સરકારી જાહેર સમારંભો, સત્કાર સમારોહ કે મનોરંજન કાર્યક્રમો યોજાશે નહીં.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 31, 2022
2 नवंबर को राजकीय शोक
पुल हादसे के बाद राज्य में 2 नवंबर को राजकीय शोक का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर में राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया। राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह / मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।”