उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केदारनाथ में हिमाचली ड्रेस पहने दिखे पीएम मोदी
पीएम मोदी की ड्रेस बनी चर्चा का विषय
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम के सिर पर हिमाचली टोपी दिखी और पहाड़ी पोशाक में नजर आए। इनकी ये पोशाक काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
हिमाचल प्रदेश की महिला ने गिफ्ट की थी ड्रेस
जानकारों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश की खास चोला डोरा ड्रेस पहनकर केदारनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री मोदी को यह ड्रेस हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने उपहार के तौर पर दी थी।
ठंड वाली जगहों पर इस ड्रेस को काफी सुविधाजनक और आरामदेह माना जाता है। हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके की इस महिला ने इस ड्रेस को अपने हाथों से तैयार किया है। इस ड्रेस पर काफी बेहतरीन हस्तकला की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी को यह ड्रेस उपहार में देते समय महिला ने उनसे यह भी अनुरोध किया था कि किसी ठंडे प्रदेश का दौरा करते समय वे इस ड्रेस को जरूर पहनें। प्रधानमंत्री मोदी ने महिला से वादा किया था कि वे किसी ठंडे स्थान का दौरा करते समय इस ड्रेस को जरूर पहनेंगे।
चर्चा का विषय बनी पीएम मोदी की ड्रेस
वहीं, हिमाचल प्रदेश के दौरे के कुछ दिनों बाद ही आज प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुंचे हैं और आज उन्होंने हिमाचल की महिला की ओर से गिफ्ट की गई इस चोला डोरा ड्रेस को पहनकर भगवान केदारनाथ का दर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी की यह ड्रेस चर्चा का विषय बन गई है। भगवान केदारनाथ का दर्शन करने के बाद ही इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया ने चर्चाएं शुरू हो गई हैं।